Thursday 28/ 03/ 2024 

Dainik Live News24
कल आयोजन 29 मार्च से 2 अप्रैल 2024 तक होने जा रहा है 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथाधूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह जनसत्ता दल लोकतांत्रिक बलिया के युवा जिला अध्यक्ष बने दीपक सिंहपुलिस चौकी कस्बा थाना चन्दौली पर चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मी से अभद्रता व मारपीट करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्यवाहीभाकपा माले कार्यकर्ताओं का बैठक हुई आयोजितदो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तारईमानदारी की आग विरोधियों को जलाकर कर देगी ख़ाक, इसी बात का है हमें नाज, तभी तो चकिया नगरवासियों ने चुना है ईमानदार चेयरमैन गौरव श्रीवास्तवबीजेपी के खिलाफ कितना दम दिखा पाएंगे मनीष कश्यप? चुनावी सीन से गायब हो गए पवन सिंह और गुंजन सिंह9th GOFCON 2024 का सम्मेलन हो ची मिन्ह शहर में हुआ संपन्नचकिया का लाल बलवन्त यादव फिजिकल एजुकेशन कालेज नोएडा में अंडर 20 व अंडर 15 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में बने कोंच
जमुईदेशबिहारराज्य

डीडीसी शशि शेखर चौधरी को जिलाधिकारी, राकेश कुमार, एसडीएम अभय तिवारी, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन समेत अन्य ने दी भव्य विदाई।

जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

जिला प्रशासन ने स्थानांतरित डीडीसी शशि शेखर चौधरी को सरकारी अतिथि गृह के परिसर में समारोहपूर्वक विदाई दी। जिलाधिकारी राकेश कुमार , पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन , अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार मिश्र , अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम , सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप , डीआरडीए के निदेशक स्वतंत्र कुमार सुमन , अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी , सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक सूरज कुमार , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन , जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक समेत डीपीओ , बीडीओ , सीओ , सीडीपीओ , डीआरडीए कार्यालय के कर्मी आदि संबंधित जन विदाई समारोह के हिस्सा बने और स्थानांतरित डीडीसी को पुष्प गुच्छ एवं उपहार देकर उनका सम्मान किया।

स्थानांतरित डीडीसी शशि शेखर चौधरी ने कहा कि एक जगह से दूसरे जगह बेदाग बदली होना अत्यंत सुखदाई है। सरकारी सेवा में अदला-बदली एक सामान्य प्रक्रिया होती है। निर्धारित कार्यकाल के बाद एक दिन तबादला होना है। लेकिन बदली का वह क्षण तब सुखद हो जाता है , जब बेदाग स्थानांतरण होने का संवाद प्राप्त होता है। कहा कि उन्होंने कभी भी तनाव में काम नहीं किया। हर विकट परिस्थिति का सामना करते हुए काम को निरंतर करते गए और उन्हें सफलता भी मिलती गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना , मनरेगा , अमृत सरोवर सहित अन्य विकास के कार्यों को गति देने का काम किया जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए। अपने अधीनस्थ पदाधिकारी और कर्मियों काे सम्मान देकर कार्य को गति देना सरकारी सेवा का आदर्श है। इसी तर्ज पर उन्होंने विभाग के हर छोटे-बड़े कर्मियों और पदाधिकारियों को सम्मान देकर विकास की गति को तेज किया। उन्होंने जिला के तरक्की की कामना की।
डीएम राकेश कुमार ने स्थानांतरित डीडीसी के कार्यशैली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि कोई काम हो और वह डिवोशन व डीटरमिनेशन के साथ किया जाए तो अवश्य ही सफलता मिलती है। डीडीसी ने अपने जीवन के हर क्षण का सदुपयोग किया जो उनके कुशल प्रशासक का द्योतक है। अपने साथ बिताए गए समय को साझा किया साथ ही उनके स्वस्थ एवं मंगल जीवन की कामना की।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि स्थानांतरित डीडीसी ने जिस अंदाज में जमुई की सेवा की वह काबिलेतारिफ है। विकास की लंबी लकीर खींच कर अपने आपको जमुई के मनचित्र पर स्वयं को अंकित कर दिया जिसे विस्मृत करना नामुमकिन है। उन्होंने भी उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।

वरीय उप समाहर्ता आकाश कुमार , अर्चना , बीडीओ श्रीनिवास , प्रभात रंजन , विवेक कुमार , राजेश कुमार , सुशील कुमार , ज्योति कुमारी , प्रेरणा कुमारी , आभा कुमारी , सरोज हांसदा , डीपीएम पवन कुमार आदि अधिकारियों ने विदाई समारोह में हिस्सा लिया और स्थानांतरित डीडीसी को भावपूर्ण विदाई दी।

Check Also
Close