Sunday 19/ 05/ 2024 

Dainik Live News24
विधुत विभाग की लापरवाही व भीषण गर्मी से रतजग्गा करने पर लोग मजबुरनेहरू युवा केंद्र अरवल एवं भारत स्काउट और गाइड के द्वारा संयुक्त रूप से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैलीअशोकवा में करंट से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा चित्कार महिला यात्रियों की सुरक्षा में रेल अधिकारियों के निर्देश पर चला, ऑपरेशन महिला सुरक्षामुंडन कराने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा चार पहिया वाहन पेड़ से टकराया तीन की मौत“माँ का प्यार – एक शानदार रत्न जिसे संजोकर रखा जाना चाहिए।”Breaking मुंडन कराने जा रहे, दो बच्चे समेत मां की मौतअज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौतरोहतास डी एम ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपीलरोहतास: अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर एसटीएफ के नेतृत्व मे 10 पर प्राथमिकी दर्ज
टॉप न्यूज़देशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्यशेखपुरा

शेखपुरा: जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री, समीक्षा समिति की त्रेमासिक मासिक बैठक का किया गया आयोजन 

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा 

शेखपुरा जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति व समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में सौरभ कुमार भारती बैकिंग एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक पदाधिकारी भी उपस्थित थें।

बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा बताया गया कि सितम्बर तिमाही की तुलना में दिसम्बर में सीडी रेसियों में सुधार हुआ है जो कि अब 50.37 प्रतिशत पर है प्राथमिकता और गैर प्राथमिकता सेक्टर अंतर्गत दिसम्बर 2023 तक ऋण प्रदान के दिये गये लक्ष्यों का 60.53 प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया है के॰सी॰सी॰ योजना अंतर्गत जिलें के दिये गये लक्ष्यों 5797 के विरूद्ध 7367 ऋण स्वीकृत किये गये है। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी बैंकों को प्राप्त नये आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने को कहा गया हैै।

प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन योजना अंतर्गत 134 लक्ष्यों के विरूद्ध 106 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है तो वहीं समग्र पशुपालन योजना के अंतर्गत नये आवेदनों को भी स्वीकृत किये जाने का भी कार्य शीघ्रता से करने का निदेश उप विकास आयुक्त के द्वारा दिया गया है बिहार सरकार को देशी गौ पालन योजना अंतर्गत अभीतक 13 आवेदन स्वीकृत किये गये है बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग को निदेश देते हुये सभी बैंकों से समन्वय बनाकर प्रमाण पत्र के मामले को निष्पादन करने हेतु भी कार्य योजना बनाकर कार्य करने को कहा गया ।

 जिससे की एनपीए आदि की समस्या को कम किया जा सकें वहीं आकांक्षी जिला तथा आकांक्षी प्रखंड होने के नाते भी प्रधानमंत्री जन धन योजना अटल पेंशन योजना इत्यादि से भी अधिक से अधिक लाभुकों को जोड़ने का पहल करने का निदेश सभी बैंकों के उपस्थित प्रबंधकों को दिया गया बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा सभी बैंको के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है की लोकसभा चुनाव के नाते वे सभी अपने अपने कार्यालय में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर पोस्टर लगवाए।

इसके अतिरिक्त चुनाव में संदीघाग वितीय लेन देन की सूचना भी आबिलंब जिला प्रशासन को प्रदान करने में आवश्यक योगदान दे बैठक में अमृत वर्णवाल डीडीएम नाबार्ड जिला पशुपालन पदाधिकारी डीपीएम जीविका जिला कृषि पदाधिकारी के साथ सभी बैंकों के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थें।

Check Also
Close