Saturday 20/ 04/ 2024 

Dainik Live News24
आज आ रहा है यूपी बोर्ड का रिजल्ट, सबसे पहले परिणाम जानने के लिए यहां करें क्लिकपहले चरण के चार लोकसभा के विधानसभाओ में मतदान प्रतिशत सैयदराजा के कस्बे में इस वार्ड से बदला ले रहीं हैं चेयरमैन, न जाने क्यों नहीं हो रही सफाई​​​​​​​संगम पोर्टल से जुड़कर शिक्षण संस्थानों में पाएं नौकरी, जानिए कैसे में मिलेगा आपको रोजगारप्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्नगोधना गांव के समीप भूसी लदी ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर, खलासी की मौत, डाइवर घायलनगरपालिका के ठेंगे पर है स्वच्छता अभियान, पिंक शौचालयों का भी हाल बुरासाइबर पुलिस की एक और सफल कोशिश, ठगों से वापस कराए 24,412 रुपएमां की मौत से बेटियां हो गईं अनाथ, बाप के बाद छिना मां का सायाऐसे चेक करिए कहां जा रहा है अपना वोट, VVPAT मशीन देगी आपको वोट चेक करने का मौका
टॉप न्यूज़बिहारराज्यरोहतास

घोरडिहां में  बजरंगबली प्राणप्रतिष्ठा  सह यज्ञकार्यक्रम आयोजित

यज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा। प्रखंड के घोरडिहां गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में  सोमवार को यज्ञ समिति घोरडिहां के तत्वाधान में जय बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यज्ञ समिति एवं ग्रामीण जनता के द्वारा आयोजित जय बजरंग बली प्राण प्रतिष्ठा एवं तीन दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. सोमवार को बजरंगबली की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया।

इसके पूर्व हनुमान मंदिर स्थित यज्ञ स्थल से जलभरी कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए.वहीं  पंडित केदार पाठक,दीपक पांडे, सुनील तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

यजमान के रूप में पूर्व प्रखंड प्रमुख पूनम देवी एवं उनके पति सामाजिक कार्यकर्ता बीजू पटनायक,पूर्व वार्ड सदस्य उमेश सिंह एवं उनकी पत्नी श्वेता कुमारी ,सूर्यवंश सिंह शामिल हुए।

यज्ञ समिति कोषाध्यक्ष रामप्रवेश चौधरी, अशोक सिंह,राणा प्रताप सिंह, सुनील कुमार पटेल,रूपेश सिंह, सिद्ध नाथ कुमार,सर्वजीत शर्मा, श्रीभगवान सिंह आदि ने बताया कि  मध्य विद्यालय परिसर में बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम  मंगलवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा।

पूर्णाहुति के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होंने की संभावना है.यज्ञ को लेकर ग्रामीण जनता में काफी उत्साह व्याप्त है।

Check Also
Close