बैरगनिया बौद्धी माता मंदिर के सामने नालों की सफाई नहीं होने से भक्तों में गुस्सा।
सीतामढ़ी बैरगनिया संवाददाता
बैरगनिया, सीतामढ़ी।। नगर के स्थानीय सबसे पूराने प्रसिद्ध मंदिर बौद्धी माता मंदिर के कपाट के सामने नगर परिषद का नाला है जो कई महीनों से सफाई नहीं होने के कारण पानी जम गया है और नाला का पानी जमने के कारण काफी दुर्गंध फैला रहा है आस पास एवं दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को नगर परिषद द्वारा ठीक से काम नहीं करने के कारण ईस कोरोना जैसे महामारी अभी समाप्त भी नहीं हूई है और बहूत सारे महामारीयो को न्योता देना कत्ई उचित नहीं है।
स्थानीय सीतामढ़ी सामाज के सारथी ट्रस्ट सीतामढ़ी टीम के समाजीक कार्यकर्ता अनिल आजाद, ई.गौरव श्रीवास्तव, रितेश रंजन, आलोक राज,ब्बलू सिंह राजपूत,दिपू दास ने कहा है की नगर परिषद को अपना कार्य ठिक से करना चाहिए जिससे कोई दूसरी महामारी ना हों स्वछता में ही भगवान का निवास होता है, वही समाज के सारथी ट्रस्ट सीतामढ़ी टीम ने कहा की नगर परिषद साफ नहीं करेगी तो हम समाज यूवा मिलकर मंदिर के सामने का नाला साफ करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!