अगलगी में घर सहित चार मवेशी खाक,बाइक सहित हजारों की संपत्ति स्वाहा
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के मधुरी गांव में आग लगने से एक घर समेत चार मवेशी भी जलकर राख हो गये। वहीं घर मे रखे बाइक सहित हजारों रुपये की संपत्ति जलकर अग्नि के भेट चढ गयी। घटना सोमवार के देर रात्रि की है। अगलगी के संबंध मे बताया जाता है कि नरेश पड़ित के घर में मवेशियों के लिए जलाये गये घूर से उड़ी चिंगारी से आग लग गई। रात का समय होने के कारण लोग देख नहीं पाये।तबतक आग ने विकराल रूप ले लिया।और नरेश पड़ित का घर राख हो गया। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक घर में रखे आवश्यक सामग्री जलकर राख हो गए। वहीं चार मवेशी सहित एक बाइक और आवश्यक सामग्री भी स्वाहा हो गया। पीड़ित ने स्थानीय थाना और अंचल कार्यालय को घटना की सूचना दिया है। वहीं समाजसेवी श्रीराम कुमार ने पीड़ित परिवार के लिए अंचल प्रशासन से राहत की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!