सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में 11 अक्टूबर से एनआर रसीद काटने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा
वैशाली से नवीन कुमार सिंह की रिपोर्ट
सहदेई बुजुर्ग - सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में आठवें चरण में 24 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 11 अक्टूबर से एनआर रसीद काटने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर मोहम्मद इस्माइल अंसारी ने बताया कि 11 अक्टूबर सोमवार से पंचायत चुनाव में नामांकन के लिए लगने वाले शुल्क को जमा करने एवं एनआर रसीद काटने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।मिली जानकारी के अनुसार एनआर रसीद प्रखंड मुख्यालय में काटा जाएगा।यहां अभ्यर्थी विभिन्न पदों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कर एनआर रसीद प्राप्त कर सकेंगे।बताया गया कि सभी कोटि की महिला और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के मुखिया,सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपया शुल्क जमा करना होगा।इसके अलावा मुखिया,सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य के अन्य सभी कोटि के उमीदवारों के लिए 1000 रुपया शुल्क जमा कर एनआर रसीद प्राप्त किया जा सकेगा।बताया गया कि वार्ड सदस्य एवं ग्राम कचहरी के पंच के लिए महिला और अनुसूचित एवं जाति अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 125 रुपया का शुल्क जमा कर एनआर रसीद प्राप्त करना होगा।जबकि अन्य सभी कोटी के अभ्यर्थियों के लिए 250 का शुल्क निर्धारित किया गया है।उल्लेखनीय है कि सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में 21 से 27 अक्टूबर तक नामांकन पत्र जमा करने का कार्य होगा।उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच का कार्य किया जाएगा। 1 नवंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है।इसी दिन अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित किया जाएगा। 24 नवंबर को मतदान होगा एवं 26 और 27 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!