वैशाली में आज कुल 418 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे
वैशाली से संतोष कुमार कि रिपोर्ट
वैशाली प्रखंड के बीडिओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी रजत किशोर सिंह से प्राप्त सूचना के मुताबिक आज 6/10/2021 को 418 प्रत्याशियों ने नामांकन के पर्चे भरे।जिसमें मुखिया पद के लिए 16 महिला और 13 पुरुष, पंचायत समिति पद के लिए 26 महिला और 10 पुरूष,सरपंच पद के लिए 11 महिला और 12 पुरुष,ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 107 महिला और 126 पुरूष,ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 53 महिला और 44 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे।अभी तक दोनों दिनों के नामांकन मिलाकर कुल 552 प्रत्याशियों ने भरे जो वैशाली, प्रखंड के विभिन् पंचायतों के हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!