आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में शराब माफियाओं पर चला हंटर
उन्नाव से जिला ब्यूरो संवाददाता अवधेश कुमार की रिपोर्ट
जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के आदेशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के निर्देशन में कृत कार्यवाही का विवरण-
1- आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 बीघापुर प्रदीप कुमार मौर्या व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 पुरवा राजेश प्रताप सिंह मय आबकारी सिपाहियों व *थाना पुरवा स्टाफ के साथ थाना पुरवा के ग्राम इसेपुर, चमियानी,कटहर के पास स्थित लोन नदी के किनारे व कस्बा पीरजादी गढ़ी में नहर के किनारे स्थित जंगल में दबिश दी गयी, दबिश के दौरान लगभग 10 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी करते हुए नियमानुसार एक अभियोग पंजीकृत किया गया। वहीँ ग्राम कटहर में लोन नदी के किनारे से लगभग 1000 kg लहन व 4भट्टिया नस्ट की गई।*
साथ ही पुरवा, राजाबाजार, मिर्री चौराहा देशी, पुरवा विदेशी, पुरवा बियर, शराब क़ी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
2- आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 सदर कुलदीप बहादुर सिंह द्वारा वाजिदपुर बाईपास स्थित दुकानों का समय पूर्व बिक्री रोकथाम के लिए निरीक्षण। साथ ही थोक अनुज्ञापन FL2 दीपाली रस्तोगी, FL2B होशियार सिंह, CL2 अमित महर्ष का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
3-आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 सफीपुर प्रमिला रावत द्वारा ग्राम नंगाखेड़ा के संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई। साथ ही चकलवंशी स्थित देशी विदेशी व बीयर एवं देवगांव देशी दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
4- आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 हसनगंज अमित कुमार श्रीवास्तव द्वारा उन्नाव क्षेत्रान्तर्गत स्थित देशी शराब दुकान धौरा, देशी शराब दुकान ऊंचाद्वार तिराहा, विदेशी मदिरा दुकान मोहान ,बियर दुकान मोहान एवं देशी शराब दुकान मोहान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
5- आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 बांगरमऊ राज लक्ष्मी द्वारा देशी शराब दुकान बड़ी डडिया, रूरी,रामदिनखेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!