अज्ञात महिला पुरुष का शव मिलने से फैली सनसनी
वैशाली जिला ब्यूरो प्रभंजन कुमार मिश्रा एवं संतोष कुमार की रिपोर्ट
हाजीपुर सदर थान क्षेत्र और लालगंज करताहां थाना क्षेत्र के सीमा पर चांदी गांव में गंडक किनारे बोरे में शव मिलने से सनसनी फैल गयी।सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष और करताहां थानाध्यक्ष अजय कुमार दल बल के साथ घाट पर पहुंचे।साथ ही सदर एसडीपीओ राघव दयाल भी पहुंचे।वहां बोरे लावारिश हालत में पड़े हुए थे जिससे बहुत दुर्गंध आ रही थी।जांच पड़ताल के बाद सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि एक महिला और एक पुरुष का शव बोरे से बरामद हुआ है।पुरूष का शव क्षत विक्षत हालत में था और शरीर कई जगहों पर काट कर अलग किया हुआ था।ऐसी आशंका जतायी जा रही थी कि दोनों के गलत संबंध के बारे में परिजनों को पता चलने पर जिस स्थिति में थे उसी स्थिति में काट कर हत्या कर दी गयी हो।शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है और शव को देखने से ऐसा लगता है कि कई दिन पहले हत्या कर कहीं अलग नदी में फेका गया है और नदी के पानी के साथ बहते बहते चांदी गांव में किनारे लग गया।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!