श्रद्धा के साथ हुई कलश, मंत्रोच्चारण से गूंजे मां भगवती के मंदिर
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: वैदिक मंत्रोच्चारण एवं देवी के जयघोष के साथ ही गुरूवार से शारदीय नवरात्र श्रद्धा भक्ति से शुरू हुई। प्रखंड मुख्यालय, पिड़ारी, इनरवा, बास्ठा,मर्जदवा, बिरंची, धोखराहा, रामपुर बेलवाडीह माई स्थान, पुरुषोत्तमपुर आदि जगहों पर मां भगवती की पूजा अर्चना शुरू हुई। माता दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तगण हाथों में धूप, अगरबत्ती, फूल, अक्षत, चंदन, नारियल, चुनरी, फल आदि पूजा सामग्री लेकर मां के दरबार में पहुंच गये। अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु मां के चरणों में माथा टेका। इस अवसर पर आचार्य सुनील मिश्रा ने कहा कि नवरात्रि की श्रद्धा पूर्वक आराधना करने से मां दुर्गा प्रसन्न होकर सुख शांति प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं। दुर्गा पूजा विशुद्ध रूप से नारी सम्मान का प्रतीक है। जय माता दी का उद्घोष हमारे महान संस्कृति को दर्शाता है। उधर कोविड-19 के मद्देनजर गृह विभाग के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को अनुपालन करने के लिए सीओ कुमार राजीव रंजन, मैनाटांड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सहित पांचों थाना के थानाध्यक्ष सक्रिय हैं। इंस्पेक्टर सतीशचंद्र माधव ने बताया कि हर हाल में विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा।सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया गया है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में होने चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!