विभिन्न पूजा समितियों द्वारा निकाली गई मां दुर्गा का बेल निमंत्रण के जुलूस
बैरगनिया। नगर के बिभिन्न पूजा समितियों द्वारा माँ दुर्गा पूजा का बेल निमंत्रण जुलूस निकाला गया जिसमे नगर के शिवालय मंदिर,मनोहर बाबा मंदिर, बाबा लाल दास मठ , दुर्गापथ,बौधि माता मंदिर, माईस्थान मन्दिर सहित डूमरबाना गोट, सेखौना भास्कर सिनेमा रोड, अशोगी गरीबहा मठ,दुर्गा मंदिर सहित अन्य पूजा स्थलों से सोमवार को बेल निमंत्रण जुलूस निकाला गया।मंगलवार को बेल कटनी के साथ ही माँ का पट खुल जायेगा।सुबह,शाम की आरती में भक्तों की भीड़ जुट रही है वही माँ का पट खुलते ही कल से श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ने लगेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!