निरोधात्मक कार्रवाई कर लोगों को किया जा रहा है बॉन्ड
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: आसन्न पंचायत चुनाव एवं दशहरा,दीवाली व छठ पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन विधि व्यवस्था के संधारण के लिए काफी सजग है। मैनाटाड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि 107 और 116 के तहत की गई कार्रवाई के तहत चिन्हित लोगों से बंध पत्र पर हस्ताक्षर कराया जा रहा है। साथ ही हस्ताक्षर करने के दौरान उन्हें ताकीद किया जा रहा है चुनाव व पर्वों के मद्देनजर कोई ऐसी हरकत ना करें जिससे कि किसी को परेशानी हो ।किसी भी अप्रिय काम करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। वहीं मानपुर थानाध्यक्ष विकास तिवारी ,इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार,भंगहा के मनोज कुमार प्रसाद और पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि चौकीदारों के माध्यम से चिन्हित लोगों से बंध पत्र पर हस्ताक्षर कराया जा रहा है।हर हाल में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन कृत संकल्पित है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!