दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति का बैठक का हुआ आयोजन
रामगढ़ (कैमुर) : आगामी दुर्गा पुजा को लेकर मोहनीया डीएसपी फैज अहमद खान व थाना के अध्यक्ष के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन थाने के प्रांगण में किया गया. बैठक में उपस्थित सदस्यों से डीएसपी ने कहा कि कोरोना की रफ्तार को कम देखते हुए बिहार सरकार द्वारा दुर्गा पूजा करने के लिए कुछ नियमों के साथ मां का पूजा करने के लिए निर्णय लिया गया है। साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है। जारी गाइडलाइन के तहत आप सभी मां का पूजा अर्चना कर सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि पंडाल मे सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है।पंडाल के आसपास कोई राजनीतिक व अश्लील पोस्टर नहीं होना चाहिए। पंडाल के आसपास आतिशबाजी पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगी। पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। वही मूर्ति विसर्जन के दौरान 20 लोगों की अनुमति होगी। विसर्जन के दौरान दो वाहनों की अनुमति होगी। बिना मार्क्स के पंडाल में कोई भी श्रद्धालु मां के दर्शन नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि जितने पूजा समिति के अध्यक्ष है वह अपने सदस्यों को पास में जारी करेंगे। ऐसे कई मुद्दों पर उन्होंने चर्चा किए। वही बैठक में उपस्थित कई गणमान्य लोग डीएसपी की बातों से अपनी सहमति जताई। मौके पर रामगढ़ थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार, अंचला अधिकारी अर्चना कुमारी, रामनिवास गुप्ता, राजेश चौरसिया,संजय जयसवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!