पुर्व जिला परिषद के पुत्र वधू चुनावी मैदान में उतरी
राजापाकर प्रखंड के मीरपुर पताढ पंचायत का विकास मेरी प्राथमिकता है। मैं अपने पूर्व जिला परिषद ससुर राजदेव राय के शेष बचे कार्यों को पूरा करने के लिए आई हूं। मैं समाज सेवा के साथ लोगों कि हर ओर विकास में कदम में कदम मिला कर चलूंगी। यह कहना है मीरपुर पताढ पंचायत के मुखिया पद से उम्मीदवार मधु भारती की। पूर्व जिला पार्षद राजदेव राय की पुत्रवधू मधु भारती पूरे दमखम के साथ पंचायत में मुखिया के चुनाव के लिए उतरी है। वह रोज दिन वोटरों के बीच पहुंच रही हैं। उन्हें वोटरों का आशीर्वाद मिल रहा है। इस बार तो पंचायत के वोटर उन्हें सिर आंखों पर बैठाए हैं। जिधर भी मधु भारती निकलती है लोग उनकी जयकारे लगाते हैं। कहीं बस्ती में खाट पर बैठकर लोगों की सुनती हैं तो कहीं झुग्गी झोपड़ी वाली बस्तियों में जाकर लोगों के बीच बैठती हैं। महिलाएं तो उन्हें खूब स्नेह दे रहे हैं। साथ में उनके ससुर पूर्व जिला पार्षद राजदेव राय भी होते हैं। लोगों का कहना है अपने समय में राजदेव बाबू बहुत विकास किए थे। अब उनकी बचे कार्यों को पुत्रवधू मधु भारती पूरा करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!