लालगंज में संयुक्त किसान मोर्चा ने किया रेल चक्का जाम
वैशाली जिला ब्यूरो के साथ संतोष कुमार कि रिपोर्ट
लालगंज, अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रेल रोको कार्यक्रम के तहत आज लालगंज रेलवे स्टेशन पर सुबह 07 बजे से किसान जुटने लगे ट्रेन आते ही कार्यकर्ताओं ने ट्रैक पर झंडा बैनर लेकर बैठ गए जिसके कारण ट्रेन को रोकना पड़ा | रेल कर्मचारियों एवं किसान संगठन के नेताओं के बीच बहस भी हुई | किसान नेताओं ने कहा कि भारत सरकार तीन काला कृषि काला कानून, बिजली बिल 2020 अविलंब वापस ले, देश में चल रहे किसान आंदोलन को कुचलना बंद करें, सरकार दमनकारी नीति अपनाना बंद करें | लालगंज क्षेत्र को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करे, लालगंज क्षेत्र से जल निकासी की अविलंब व्यवस्था की करे, लालगंज प्रखंड सहित सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार/ रिश्वतखोरी पर रोक लगाये इस पर कार्रवाई नहीं होने पर हम लोग अपने आंदोलन को तेज करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर किसान सभा के जिला सचिव त्रिभुवन राय, अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन के जिला कमेटी सदस्य डॉ राजेंद्र शर्मा ,हिंदुस्तान जनता पार्टी सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से किया । इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान संगठन के अमर पासवान, रामचंद्र भगत ,डॉक्टर नटवरलाल , शत्रुघ्न पासवान प्रमुख रूप से शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!