कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर समाहरणालय वैशाली में हुआ बैठक
वैशाली जिला ब्यूरो प्रभंजन कुमार मिश्रा कि रिपोर्ट
हाजीपुर में जिलाधिकारी वैशाली उदिता सिंह के निर्देश पर अपर समाहर्ता जितेंद्र कुमार साह की अध्यक्षता में कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर बैठक आयोजित की गयी।बैठक में अंचलाधिकारी, एसडीओ आरूण कुमार,बिजली विभाग के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता,कार्यपालक पदाधिकारी हाजीपुर एवं सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कोन्हारा घाट सहित सभी घाटों की सफाई,घाटों की सीढ़ियों की मरम्मत,सड़कों को अतिक्रमण मुक्त,निर्बाध 24 घंटे बिजली का प्रबंध,सड़कों पर लाईट एवं पुल पर लाईट,बलीचिंग पाउडर का छिड़काव संबंधित कार्य पूरा किया जाए।घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से महाजाल की ब्यवस्था,सभी घाटों पर नाव एवं गोताखोर की ब्यवस्था,मेले में चापाकल,शौचालय की ब्यवस्था,पीने के पानी के लिए टैंकर की ब्यवस्था अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गये।आज के बैठक में अपर समाहरता के साथ जिला भू अर्जन पदाधिकारी वकील प्रसाद सिंह,सदर एसडीओ अरूण कुमार,डीसीएलआर स्वपणील कुमार,डीपीओ स्थापना निशांत कुमार,एसडीपीओ सदर,स्काउट गाईड के आयुक्त रितुराज एवं सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे।इसके बाद फिर दूसरी बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें कार्यों के प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!