स्वतंत्रता सेनानी के पुत्रवधू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सैंकड़ों लोग
वैशाली से संतोष कुमार कुमार कि रिपोर्ट
वैशाली जिले के हाजीपुर नगर क्षेत्र के चौधरी बाजार मुहल्ले में जदयू प्रदेश सचिव प्रिंस शर्मा की दादी को श्रद्धांजलि देने लगभग पांच सौ से भी ज्यादा विश्वकर्मा समाज के बहुमुखी प्रतिभा के धनी काष्ठकार एवं नेता गण पहुंचे।श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता सेवानिवृत प्रधानाध्यपक राजकिशोर ठाकुर बहिलबाड़ा मुजफ्फरपुर ने किया एवं संचालन गोपाल शर्मा प्रेमगंज लालगंज वैशाली ने किया।लगभग पांच सौ से भी ज्यादा लोग वैशाली, मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर के सीमावर्ती इलाके से पहुंचे।मंच पर मुख्य रूप से चौरासी महसभा के कार्यकारी अध्यक्ष अजय शर्मा,डा अर्जुन शर्मा ,उपेंद्र शर्मा,राजेंद्र शर्मा,यमुना शर्मा,संजय शर्मा,नंदकिशोर शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।सभा में आए सभी वक्ताओं ने विश्वकर्मा समाज के उत्थान विषय पर ज्यादा जोर दिया और विकास के मसले पर भी खूब चर्चा हुई।बताते चले कि दिवंगत देववंती देवी की श्रद्धांजलि सभा हो रही थी और सभी आगंतुकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।देववंती देवी के पति का नाम स्व सत्यनारायण शर्मा था और ससुर का नाम मौजी शर्मा था जिन्हें 1942 में स्वतंत्रता की लड़ाई में अंग्रेज़ो ने जेल की काल कोठरी में डाल दिया था।जब देश आजाद हुआ तब उनकी आजादी हो पायी थी।ऐसे वीर स्वतंत्रता सेनानी को भी सभी विश्वकर्मा समाज के लोगों ने श्रद्धा पूर्वक नमन किया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!