सत्य परेशान हो सकता है,पराजित नहीं- चिराग पासवान
वैशाली जिला ब्युरो प्रभंजन मिश्रा कि रिपोर्ट
12 जनपथ में मिठाइयां बंटी,वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा
पटना नई दिल्ली चुनाव आयोग के द्वारा अंतरिम निर्णय करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) एवं चुनाव चिन्ह हेलीकॉप्टर आवंटित किया गया। चुनाव आयोग के निर्णय के बाद 12 जनपथ स्थित लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आवास पर लोजपा रामविलास के बड़े नेताओं का जमावड़ा हुआ तथा मिठाई बांटकर चुनाव आयोग के निर्णय का स्वागत किया गया।लोजपा के बिहार प्रदेश के संगठन मंत्री सह संसदीय बोर्ड के सदस्य संजय सिंह ने भी इस मौके पर दिल्ली स्थित 12 जनपथ आवास पर जाकर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर बधाई दिया।वहीं संजय सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग का यह निर्णय दर्शाता है कि हमारे संस्थापक स्व-राम विलास पासवान का आशीर्वाद हमारे साथ अधिकृत रूप से है। एक षड़यंत्र के तहत लोक जनशक्ति पार्टी को खंडित व चिराग पासवान को कमजोर करने का प्रयास किया गया।जिसमें केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस व बिहार सरकार के शीर्ष नेतृत्व भी शामिल था।नये नाम व चुनाव चिन्ह के मिलने से लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के लाखों कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!