सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति की ठोकर लगने से मौत
वैशाली से जाहिद वारसी कि रिपोर्ट
वैशाली: गोरौल हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के महमदपुर दरिया गांव के निकट अहले सुबह सड़क पार कर रहे एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत बाइक की ठोकर लगने से हो गया। साथ ही उसका भतीजा 12 वर्षीय जितेंद्र भी जख्मी हो गया। मृतक की पहचान महमदपुर दरिया गांव निवासी स्व बासदेव राय के पुत्र 40 वर्षीय टुनटुन राय के रूप में हुई है। घटना के सम्बंध में बताया गया है कि मृतक अपने घर से बथान जाने के लिये एन एच22 पार कर रहा था। इसी क्रम में मुज़फ़्फ़रपुर की ओर से तेज गति से आ रही बाइक ने ठोकर मार दिया।बाइक सवार भागने में सफल रहा।घायल दोनों चाचा भतीजा को स्थानीय लोगो ने इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा गया।सदर अस्पताल जाने के दौरान भगवानपुर के निकट उसकी मौत हो गयी।वही घायल बच्चें का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।घटना की सूचना आग की तरह फैल गयी आक्रोशित लोगो ने घंटो मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर गोरौल थाना अध्यक्ष संजीव कुमार पुर्व मंत्री वृषिण पटेल विधायक सिद्धार्थ पटेल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी गोरौल एवं कटरमाला की मुखिया जानकी देवी के पुत्र संजय कुमार के समझाने पर लोगो ने जाम हटाया।वही थोड़ी देर बाद फिर से सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े है।समाचार लिखे जाने तक जाम था।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!