गोरौल थाना में 3640 लीटर शराब विनष्टी करण किया गया
वैशाली जिला ब्यूरो एवं जाहिद वारसी की रिपोर्ट
आज दिनांक 14/12/21 गोरौल थाना में अंचल अधिकारी ब्रजेश पाटिल गोरौल थाना, अध्यक्ष संजीव कुमार, उत्पाद मध्य निषेध रजिया सुल्तान हाजीपुर, एवं महुआ si निरंजन कुमार की उपस्थिति में 3640 लीटर शराब विनष्टी करण किया गया। गोरौल थाना कांड संख्या 362/21/ 22 लीटर,785 ग्राम । महुआ थाना कांड संख्या 502/21/ 1593 लीटर 750 ग्राम , कांड संख्या 369/21/ 2023 लीटर 56 ग्राम, कुल मिलाकर 3640 लीटर शराब विनष्टी करण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!