गुप्त सूचना पर पुलिस ने 42 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार
वैशाली जिला ब्यूरो एवं जाहिद वारसी की रिपोर्ट
गोरौल थाना क्षेत्र के सोंधो कहरटोली गांव में पुलिस ने42 बड़ा बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक राजेश पंडित ने बताया कि गस्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सोंधो कहरटोली गांव में कुछ लोग शराब का धंधा करता है. वहा जाकर देखा तो पुलिस की गाड़ी को देख एक व्यक्ति भागने लगा,जिसे पुलिस बल ने खदेड़कर पकड़ लिया . पकड़े गए व्यक्ति की पहचान निरंजन साह के रूप में की गई है. उसके घर की तलासी लिया गया तो 42 बड़ा विदेशी शराब की बोतल बरामद किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!