ईबोनी सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया संपन्न
अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
ईबोनी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज का कार्यकर्ता सम्मान समारोह वृंदावन योजना सेक्टर 6 में संपन्न किया गया,इसमें सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता अच्छे कार्य करने वाले सभी को मान सम्मान ट्रॉफी बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर संस्था के सीईओ केके दुबे, डायरेक्टर डॉ लव कुमार,, जनरल मैनेजर एफसी हेड जहानाबाद दीपक कुमार, डबल डायमंड अशोक कुमार डायमंड चुनचुन मैडम, धनंजय कुमार , रंजन कुमार रजक, वीरेंद्र चंद्रवंशी, सभी टीम वरिष्ठ को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया,सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को बुके ट्रॉफी अंग वस्त्र देकर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया, संस्था रियल इस्टेट एफएम सीरीज फार्मा, मीडिया सभी कार्य क्षेत्र में कार्य कर रही है, इस अवसर पर गोपाल पाठक डायमंड रामाशीष पासवान दशरथ पासवान अनीश कुमार,सभी टीम वरिष्ठ कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!