चंदौली /चकिया- चकिया का लाल सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार उनकी हीरोइन दीपिका पांडे ने जोड़ी को लाजवाब बताते हुए दीपिका पांडे ने सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार पर फिदा होकर जीवन भर साथ रहने के लिए बात कही क्या है अंदर का मामला क्या सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार ने जीवन भर साथ निभाने के लिए तैयार होंगे जब मीडिया से वार्तालाप हुई तो सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार के द्वारा बताया गया कि दीपिका पांडे मेरा अच्छी दोस्त हैं यह दोस्ती सदा के लिए अमर रहेगा जिंदगी भर साथ रहने के लिए वह मेरा दोस्त बन कर रह सकती हैं लेकिन दीपिका पांडे ने जीवन भर साथ रहने के लिए वचन दी है बताते चलें कि चकिया का लाल बहुत कम समय में बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल किए हैं इन्होंने अपने सुरीली आवाज के दम पर भोजपुरी जगत में तहलका मचाए हुए हैं आज बूढ़े बच्चों के जुबान पर इनका नाम गुज रहा है दीपिका पांडे सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार के साथ जीवन भर रहने के लिए वचन जो दी है इससे पूरे भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है ऐसा क्या जादू किया सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार जो कि दीपिका पांडे उनके दीवाना बन गई बहुत जल्द टीवी शो पर उनका एल्बम आने वाला है भोजपुरी इंडस्ट्री का कहना है कि यह अफेयर का मामला चल रहा है तेजतर्रार सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार चंदौली चकिया के मूल निवासी क्षेत्र का रहने वाले एक किसान के बेटे सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार अपने आवाज के दम पर सभी को दीवाना बना दिए हैं आने वाला एल्बम बहुत जल्द देखने को मिलेगा
चंदौली चकिया का लाल सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार दीपिका पांडे अफेयर का मामला सामने आया
Reviewed by Niteshsingh
on
दिसंबर 07, 2021
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!