Breaking News

आरक्षित वनभूमि पर अवैध रूप से किए जा रहे टै्क्टर से जुताई कार्य को रोकने पहुंचे वनकर्मचारियों को हुआ गाली गलौज


नौगढ़ चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट

नौगढ।काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के जयमोहनी वन रेंज अन्तर्गत लोहसनिया बीट भैसौडा़ वन ब्लाक कक्ष सं.14 मे आरक्षित वनभूमि पर अवैध रूप से किए जा रहे टै्क्टर से जुताई कार्य को रोकने पहुंचे वनकर्मचारियों को अतिक्रमणणकारियो ने गाली गलौज करते हुए हाथा बांही किया।

        क्षेत्रीय वन अधिकारी जयमोहनी मकसूद हुसैन ने नौगढ थाने में मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए 5 नामजद आरक्षित वन भूमि अतिग्रमणकारी मनीष सिंह दधिबल यादव संतोष रामबली नामवर यादव व 2 अज्ञात लोगों के विरुद्ध लिखित तहरील दिया है।

        इस बारे में बताया जाता है कि लोहसनिया बीट भैसौडा़ वन ब्लाक कक्ष संख्या 14 मे अवैध रूप से आरक्षित वनभूमि पर टै्क्टर से जुतान किया जा रहा था।

जिसकी सूचना मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर दिनेश कुमार सिंह को अवगत कराकरके क्षेत्रीय वन अधिकारी मकसूद हुसैन के नेतृत्व में वनदरोगा ओंकार नाथ वनरक्षक आदित्य कुमार मनीष कुमार गुप्ता चन्द्रशेखर ईत्यादि राजकीय वाहन संख्या यू पी 67 जी 0179 से मौके पर पहुंच गये।

जिन्हें अतिक्रमणणकारियो ने धक्का मुक्की कर अभद्र गाली देते हुए आमादा फौजदारी हो गए। किसी तरह वनकर्मचारियों ने भागकर वन रेंज कार्यालय आ गए। क्षेत्रीय वन अधिकारी मकसूद हुसैन ने बताया कि सरकारी कार्यों में बाधा डालकर वनकर्मचारियों को अभद्र गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले अपराधी प्रवृत्ति के ब्यक्तियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए नियमानुसार सुसंगत धाराओं में 5 नामजद व 2 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नौगढ थाने में लिखित तहरील दी गई है।

प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज ने बताया है कि तहरील के आधार पर आरोपों की जांच जारी है।जल्द ही मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!