खबर यूपी चंदौली से है
चकिया से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है
चकिया तहसील सोनहुल मौजा का मामला सामने आया है
तिलौरी गांव के मूल निवासी हमिद को राजनाथ दूधनाथ अपना जमीन बेच दिए थे
किसानों का कहना है कि राजनाथ दूधनाथ का पेशा बन गया है फर्जी तरीके से खतौनी पर नाम चढ़ावा ना रिकॉर्ड रूम में जाकर कागज को फाड़ना
बता दें कि राजनाथ दूधनाथ रिकॉर्ड रूम में जाकर सबूत को मिटाने के लिए दिन भर तहसील में चक्कर लगाते हैं कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहा गेम
50, 45 साल से बहुत पहले लगभग राजनाथ , दूधनाथ यादव अपना जमीन बेच बेच कर किसान को परेशान कर रहे हैं
फर्जी तरीके से किसान को फंसा फंसा कर किसान पैसे का मांग कर रहे हैं
राजनाथ, दूधनाथ यादव, फ्रॉड गिरी से अपने जमीन का दावा कर रहे हैं जो कि नियम कानून का उल्लंघन करते हुए पाया गया
चकिया तहसील के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं
चकिया तहसील सोनहुल मौजा कि नेपाल के मिलीभगत से यह हो रहा है कार्य फर्जी तरीके से राजनाथ दूधनाथ बैनामा को ना मानते हुए कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं
अभी हाल ही में कमला यादव, रामचरित्र , रामवृक्ष , नवरंग , के जमीन पर फर्जी तरीके से खतौनी पर नाम चढ़ावा लिए थे
किसानों का कहना है कि फ्रॉड गिरी से नाम चढ़ावा चढ़ावा कर किसानों से पैसा का मांग कर रहे हैं विपक्षी पार्टी राजनाथ दूधनाथ
राजनाथ दूधनाथ मूलनिवासी सोनहुल के निवासी से किसान भयभीत राजनाथ दूधनाथ के दबंगई से किसान परेशान
यह पूरा मामला चंदौली चकिया तहसील का है
रिपोर्ट - संवाददाता जिला ब्यूरो
किसानों के बैनामा जमीन पर राजनाथ दूधनाथ फर्जी तरीके से दवा कर रहे हैं
Reviewed by
Niteshsingh
on
दिसंबर 21, 2021
Rating:
5
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!