बिति शनिवार की देर रात चावल से भरी ट्रक दुर्घटना ग्रस्त, बाल बाल बचे चालक
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बिति शनिवार की देर रात सोनो चकाई मुख्य मार्ग के काली पहाड़ी चोक पर एएफसी चावल से भरा एक ट्रक वाहन संख्या जे० एच० 15 के० 4129 के दुर्घटना हो जाने से जहां ट्रक वाहन बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया , वहीं ट्रक चालक व उप चालक बाल बाल बच गए । सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमुई बाजार से चकाई की ओर अवैध रूप से बिक्री हेतु एएफसी चावल से भरी ट्रक वाहन जैसे ही काली पहाड़ी चोक पर पहुंची , ट्रक वाहन में लगे बांयी ओर की पिछले हिस्से की गुल्ला टुट गया जिस कारण यह दुर्घटना हुई । दुर्घटना के बाद ट्रक वाहन में भरी सभी चावल सड़क के किनारे बिखेर गया । लेकिन अवैध तरीके से एएफसी चावल लेकर जा रहे दुर्घटना ग्रस्त ट्रक वाहन की सुचना प्रशासन को मिलती इससे पूर्व ही स्थानीय लोगों की मदद से रात के अंधेरे में सभी चावल को वहां से हटा दिया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!