केंद्र सरकार द्वारा FAME-2 योजना के तहत कानपुर शहर को मिली 100 बसों की सौगात
कानपुर संवाददाता वाजिद खान की रिपोर्ट
- कानुपर सिटी ट्रान्सर्पोट सर्विसेज लिमिटेड (केसीटीएसएल) दिनांक 11.12.2021 को इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन का शुभारम्भ एवं लोकार्पण किया गया
उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में सम्मिलित आम नागरिको को कानपुर शहर मे स्वच्छ वातावरण, सुगम, सस्ती एवं सुलभ सार्वजनिक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2010 से कानुपर सिटी ट्रान्सपोट सर्विसेज लिo (केसीटीएसएल) का गठन किया गया था। विगत 11 वर्षो मे सी०एन०जी० बसो द्वारा कानपुर शहर एवं उसके आस-पास के उपनगरीय स्थानों से आम नागरिको को सस्ती एवं कम किराये पर बसों की सौगात दी गई।
केन्द्र सरकार द्वारा FAME-2 योजना के अन्तर्गत भारत में तेजी से हाइब्रिड एवं इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण एवं उसे अपनाये जाने के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 14 शहरों में 700 इलेक्ट्रिक बसो के संचालन की योजना बनायी गयी है जो आज कानपुर शहर से सुरु की गई है जिसका शुभारम्भ औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना,नीलिमा कटियार राज्य मंत्री उच्चशिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग,प्रमिला पाण्डेय महापौर कानपुर नगर के कर कमलो द्वारा किया गया है। इस आयोजन में श्री महेश त्रिवेदी मा० विधायक श्री सुरेन्द्र मैथानी मा० विधायक एवं श्री अरूण पाठक मा० एम.एल.सी.भी मौजूद रहे मण्डलायुक्त कानपुर एवं नगर आयुक्त कानपुर के प्रभावी मार्ग दर्शन से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन समय से प्रारम्भ हुवा
कानपुर शहर में 100 इलेक्ट्रिक बसो के चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कानपुर स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत सी० एण्ड डी०एस० के द्वारा किया गया है। जिसमें कुल 25 चार्जर लगाये जाएंगे जिससे एक साथ 50 बसे एक समय में चार्ज हो सकेंगी। वाहन की चार्जिंग का समय 45 मिनट होगा। यह बसे एक बार चार्जिंग करने पर औसतन 120 कि०मी तक चल सकेंगी संचालित की जा सकेंगी। यह बसे पूर्णरूपेण स्वचालित एवं वातानुकूलित है और यात्रियों के लिए आरामदायक है। कुल 28 सीटों में से महिला यात्री, पत्रकार, दिव्यांगजन एवं मा० सांसद एवं विधायको के लिए भी सीटें आरक्षित है। भविष्य में स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत एक चार्जिंग स्टेशन फजलगंज में भी स्थापित किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!