15 लीटर महुआ शराब बरामद
रिपोर्ट चारोधाम मिश्रा दावथ (रोहतास)
दावथ थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस बल के जवानों के साथ रविवार की दोपहर विशेष अभियान के तहत तीन महादलित टोलों में छापेमारी कर 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया है।जबकि पुलिस के आने की भनक आते ही शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे। मामले को लेकर तीन नामजद व अज्ञात धंधेबाजो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर करवाई किया जा रहा है।थानाध्यक्ष ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के आलोक में रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के सेमरी मुसहर टोली में छापेमारी कर 5 लीटर जबकि जनकपुर मुसहर टोली में छापेमारी कर 5 लिटर व नगर पंचायत कोआथ बंगला स्थित मुसहर टोली में पांच लीटर यानी कुल 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है ।वहीं पुलिस की आते देखकर धंधेबाज भागने में सफल रहे।परंतु मामले को लेकर तीन नामजद एवं अज्ञात धंधेबाजो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!