पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, गया जेल
बिक्रमगंज(रोहतास) स्थानीय पुलिस ने नाटकीय ढंग से हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि स्थानीय थाना के एसआई युगल किशोर राय ने नाटकीय ढंग से हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्यारोपी नवरतन गिरी उर्फ अनीश गिरी पिता शिवपूजन गिरी साकिम ओड़ियाडीह थाना रामगढ़ जिला कैमूर का रहने वाला बताया जाता है। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना में कांड संख्या 201/16 के आलोक में सुसंगत धारा 302/ 201/120 बी /34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज था। जिसको गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!