बिजली चोरी में एक व्यक्ति को 124517 रुपया का लगा जुर्माना
रोहतास नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) बिजली कंपनी के जेई अरविंद पासवान ने बताया कि राजस्व वसूली व बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की है जेई ने बताया कि लालमोहर चौधरी गांव ठेकही रधुनाथपुर के रहने वाले हैं 124517 रुपये का जुर्माना वसूला गया है जेई ने बताया कि लालमोहर चौधरी ने एलटी तार लाइन से टोका फंसा कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया है इनके खिलाफ थाने में आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!