विभाग व थाना मौरावां की संयुक्त कार्यवाही
उन्नाव जिला ब्यूरो चीफ अवधेश कुमार की रिपोर्ट
आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4,पुरवा मय स्टॉफ व थाना मौरावां के साथ सँयुक्त रूप से तहसील पुरवा के अंतर्गत थाना मौरावां के संदिग्ध ग्राम जनवारनखेड़ा में कई घरों व नहर किनारे व कायस्थाना कस्बा मौरावां में दबिश दी गयी, दबिश के दौरान लगभग 70 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 2 अभियोग पंजीकृत किये गये। मौके पर 800 किलो महुआ लहन व 3 भट्टी नष्ट की गयी।
मौके पर विजय बहादुर पुत्र स्व0 राजाराम निवासी जनवारनखेड़ा, नन्हकेउ पत्नी हीरालाल निवासी कायस्थाना कस्बा मौरावां को गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां में सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!