नशा मुक्ति अभियान को लेकर कैंडल मार्च एवं संध्या चौपाल का आयोजन किया
वैशाली जिला ब्यूरो एवं नवीन कुमार सिंह की रिपोर्ट
सहदेई बुजुर्ग - नशा मुक्ति अभियान एवं शराबबंदी कार्यक्रम की सफलता को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के बिहजादी गांव में कैंडल मार्च एवं संध्या चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मो0 इस्माइल अंसारी एवं अंचलाधिकारी रमेश कुमार के साथ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और जीविका समूह के लोग शामिल हुय।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ0 मो0 इस्माइल अंसारी,अंचलाधिकारी रमेश कुमार,जीविका के प्रबंधक नवीन गौतम,जिला पार्षद उपेंद्र राय,सरपंच गीता देवी ने जीविका समूह की दीदियों और उनके परिजनों आदि के साथ अन्य ग्रामीणों को शराबबंदी को ले प्रेरित किया।कहा कि सभी के सहयोग से ही हम नशा मुक्ति एवं शराबबंदी को सफल बना सकते हैं।इसमें समाज के हर तबके के लोगों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग की जरूरत है।खासकर जीविका दीदियों से अपील की गई कि वह सभी अपने आसपस के किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध देसी विदेशी शराब बेचता है या उसका उपयोग करता है तो इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दें।उनका नाम गुप्त रखा जाएगा तथा ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।इस दौरान काफी संख्या में जीविका समूह की महिला शामिल हुई।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!