नशीले पदार्थों सहित लूट के सामान के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
वैशाली जिला ब्यूरो एवं संतोष कुमार की रिपोर्ट
हाजीपुर नगर थाना की पुलिस एवं जिला आसूचना इकाईं ने गुप्त सूचना के आधार पर जढुआ चेकपोस्ट के पास छापेमारी कर तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। तीनों के नाम राकेश कुमार पिता रामनाथ पासवान हथसारगंज,सुजीत कुमार उर्फ थपची पिता बासुदेव राय चकसकरा,संजय पासवान पिता सुरेश पासवान दिग्घी कला सभी सदर थाना क्षेत्र हाजीपुर के बताए गये हैं। तीनों पर हाजीपुर,मुजफ्फरपुर एवं पटना में दर्जनों मामले दर्ज हैं। तीनों के पास से एक देसी कट्टा ,दो कारतूस,गांजा 20किलो 500,चोरी की गयी एक बिना नंबर प्लेट क बाईक,2 किलो 580 ग्राम चांदी,415 ग्राम स्वर्ण आभूषण पुलिस ने बरामद किये। पूछताछ के दौरान आदित्य ज्वेलर्स एवं पुराने कई लूट कांडों में संलिप्तता अपराधियों ने स्वीकारी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!