जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत
वैशाली सहदेई बुजुर्ग संवाददाता नवीन कुमार सिंह की रिपोर्ट
सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार थाना के करनौती पंचायत के शेखपुरा करनौती गांव में जेसीबी से खोदे गए पानी भरे गड्ढे में डूबने से 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महनार थाना के शेखपुरा करनौती गांव में जेसीबी से खोदे गए पानी भरे गड्ढे में डूबने से स्थानीय निवासी अजय कुमार के 15 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार कि मौत हो गई। बताया गया कि शिवम कुमार की मौत घर के बगल में ही स्थित जेसीबी मशीन से किए गए पानी भरे गड्ढे में डूबने से हो गई। घटना के सूचना पर पहुंची महनार थाने की पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। घटना के संबंध में बताया गया कि शिवम कुमार शुक्रवार की सुबह शौच के लिए चार लड़कों के साथ निकला था। वही काफी देर तक जब वापस नहीं लौटा तो परिवार के सदस्यों द्वारा काफी खोजबीन किया गया।ग्रामीणों द्वारा जब घर के बगल में बने गड्ढे की ओर देखा तो अन्य तीन युवक पानी में डूब रहा था जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई एवं तीन युवकों को पानी से बाहर निकाला गया।वहीं शिवम कुमार की डूबने से मौत हो गई।बताया गया कि शौच के दौरान पानी में पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई।घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।पूरे गांव में मातम है।घटना की सूचना पर पहुंचे महनार के अंचल अधिकारी रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि शिवम कुमार की मौत पानी भरे गड्ढे में डूबने से हुई है।उन्होंने कहा कि नियमानुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अनुग्रह अनुदान के राशि भुगतान की कार्यवाही की जाएगी।बताया गया कि वहीं शिवम के पिता अजय कुमार पासवान अपने जीविकोपार्जन के लिए साइकिल पर मसाला बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।अजय कुमार पासवान के दो पुत्र एवं दो पुत्री है।मृतक शिवम कुमार भाई बहनों में सबसे बड़ा था।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!