पूर्व मंत्री की सातवीं पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि
वैशाली सहदेई बुजुर्ग संवाददाता नवीन कुमार सिंह की रिपोर्ट
सहदेई बुजुर्ग/महनार - बिहार सरकार के पूर्व मंत्री समाजवादी नेता स्व० मुंशीलाल राय की सातवीं पुण्यतिथि पर महनार नगर स्थित राजद कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
मिली जानकारी के अनुसार महनार स्टेशन रोड स्थित राजद कार्यालय में स्व०मुंशीलाल राय की सातवीं पूण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में स्व० मुंशीलाल राय की पत्नी राधिका सिन्हा,पूर्व सांसद रामकिशोर सिंह उर्फ रामा सिंह,महनार की विधायक बीना सिंह,मोरवा बिधायक रणविजय साहू,बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम,राजद जिलाध्यक्ष बैधनाथ चद्रवंशी,राजद प्रदेश महासचिव संजय कुमार राय,जिला पार्षद उपेन्द्र कुमार राय,जवाहर साह आदि ने स्व०मुंशीलाल राय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस मौके पर पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैं मुंशी बाबू से व्यक्तिगत जीवन में काफी सीखा है।वह अपने वसूलों पर चलने वाले समाजवादी योद्धा थे।उन्होंने महनार अनुमंडल,देसरी प्रखण्ड बनाय।जबकि वे नारायणपुर देढ़पुरा को प्रखण्ड बनाने का भी प्रयास किया था जो नही हो सका।इसलिये उनके अधूरे सपने को आप लोगों के सहयोग से पूरा करने का हम प्रयास करेंगे।
उन्होंने उपस्थित लोगों से मुंशीलाल राय की प्रतिमा लगाने के लिए मिलकर कार्य को आगे बढ़ाने की बात कही।पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम ने कहा कि मुंशीलाल राय के विचारधारा को जिंदा रखना हमसबों का कर्तव्य है।उसे किताब का रूप दिया जाए ताकि आने बाली पीढ़ी कुछ सिख सके।महनार विधायक विणा सिंह ने कहा की मुंशीलाल राय ने महनार विधानसभा में काफी काम किया।जिससे वह आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।उन्ही के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करेंगी।इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने उनके द्वारा दलितों,शोषित एवं वंचित लोगों के सामाजिक उत्थान एवं उनके हक के लिए किये गए कार्यो,आदर्शों,उनके सिद्धांतों एवं समाज,राज्य तथा देशहित में किए गए कार्यों को याद करते हुए उनके सिद्धांतों एवं विचारों को अपनाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पार्षद अविनाश कुमार राय ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद रामकिशोर सिंह,महनार विधायक वीणा सिंह,मोरवा विधायक रणविजय साहू,पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम,राजद प्रदेश महासचिव संजय कुमार राय,जिला पार्षद उपेन्द्र कुमार राय,जवाहर साह,राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष शशिनाथ राय,नगर अध्यक्ष मो आबिद हुसैन,सतेंद्र कुमार राय,प्रो रामलवलीन राय,परमानंद राय,विश्वनाथ राय,युवा के प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुमार राय,अरुण राय,देवेंद्र राय,जितेन्द्र ठाकुर,जन्दाहा प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश ठाकुर आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।डॉ चन्द्रभूषण राय, नीलू कुमारी की टीम ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!