लालगंज पुलिस ने छापेमारी में आगेन्यास्त्र सहित एक अपराधी को पकड़ा
वैशाली जिला ब्यूरो एवं संतोष कुमार की रिपोर्ट
लालगंज थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर एवं वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार लालगंज लंगड़ी पेंड़ के पास घेराबंदी कर चोरी की बाईक सहित अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक देसी पिस्टल,तीन जिंदा कारतूस,दो मास्टर चाभी,एक चोरी का मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया।पूछताछ के दौरान अपराधिक इतिहास खंगाला गया लालगंज से पारू तक केस निकल आए। इस अभियान में एस एच ओ अमरेंद्र कुमार के साथ एस आई सुनील कुमार,एस आई रघुवर साह,पी एस आई ब्रजेश कुमार यादव,ए एस आई अमरेश पांडे एवं सशस्त्र बलों की अहम भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!