बिहार राज्य चौकीदार-दफादार संघ (मुंशी गुट) के वैशाली जिला इकाई की बैठक संपन्न
वैशाली सहदेई बुजुर्ग संवाददाता नवीन कुमार सिंह की रिपोर्ट
सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार नगर के स्टेशन रोड स्थित चमरहरा हाउस में रविवार को बिहार राज्य चौकीदार-दफादार संघ (मुंशी गुट) के वैशाली जिला इकाई की बैठक आयोजित किया गया।
चौकीदार दफादार संग (मुंशी गुट) की इससे बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत प्रसाद सिंह,जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद सिंह,संयुक्त मंत्री शंभू प्रसाद सिंह,अनुसूचीय कर्मचारी संघ संरक्षक राम नरेश पाठक,सुधीर कुमार सिंह,जितेंद्र कुमार झा आदि दर्जनों वक्ताओं द्वारा चौकीदार-दफादार के एसीपी की सेवा संपुष्टि का निष्पादन,अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का लिखित मामलों का निष्पादन,अनिवार्य सेवानिवृत्ति नियम के तहत लंबित आवेदनों का निष्पादन,चतुर्थवर्गीय कर्मचारी नियमावली अनुसार उपस्थिति पंजीकरण हाजिरी अंकित किया जाना,सरकार के संकल्प के आदेश के अनुसार ड्यूटी लिया जाना,जिला अथवा हल्का से बाहर ड्यूटी लिए जाने पर कमान जारी करने आदि मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया गया।इस मौके पर हाजीपुर,बिदुपुर, महनार,देसरी,राघोपुर,सहदेई, जंदाहा एवं महुआ आदि थाने के चौकीदार व दफादार उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!