Breaking News

भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा की पत्नी रूपांजलि कुमारी विभूतिपुर प्रखंड प्रमुख जीत हासिल की





विभूतिपुर से छोटन कुमार की रिपोर्ट// विभूतिपुर प्रखंड के विभूतिपुर उत्तर से पंचायत चुनाव में पंचायत समिति में  जीती रूपांजलि कुमारी विभूतिपुर प्रखंड के प्रमुख उम्मीदवार में हिस्सा लेकर 4 वोट से विजय पाई। प्रखंडों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। रूपांजलि कुमारी भूतपूर्व में सरपंच रह चुकी थी इस बार के चुनाव में पंचायत समिति पद से खड़ी हुई थी जिसमें पंचायत के जनता ने हर्षोल्लास के साथ जीत हासिल कराई। प्रखंडों में दौरा करने के बाद पता चला कि प्रमुख पति अरविंद कुशवाहा भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष है। रूपांजलि कुमारी अपने सरपंच कार्यकाल में पंचायत के जनताओं को सही से न्याय दिलाने का काम की जिसको लेकर पंचायत के लोगों ने रूपांजलि कुमारी को पंचायत समिति में जीत दिलाई। रूपांजलि कुमारी ने हर पंचायत के पंचायत समिति को बताया कि हमारे कार्यकाल में कोई घूसखोरी नहीं चलेगी कोई कमीशन खोरी नहीं होगी हम अपने पंचायत के लोगों को निस्वार्थ पूर्वक काम करेंगे और उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई पंचायत समिति अपने क्षेत्र में सही पूर्वक काम नहीं करें तो हम उसे सुधारने का काम करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!