11सदस्यीय लोकल कमिटी के सचिव चुने गये राजदेव प्रसाद सिंह
राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर
बड़ी लड़ाई के लिए बड़ा संगठन जरूरी- सुरेंद्र
ताजपुर,समस्तीपुर / वयोवृद्ध नेता बासुदेव राय द्वारा झंडोत्तोलन के बाद शहीदवेदी एवं शिक्षा के क्रांतिदूत सावित्री बाई फूले एवं फातिमा शेख की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद भाकपा माले का दूसरा लोकल सम्मेलन नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर बंगली के पास शुरू हुआ सम्मेलन की अध्यक्षता बासुदेवपुर राय, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह की तीन सदस्यीय अध्यक्षमंडली ने किया. संचालन किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया ।सम्मेलन को बतौर वक्ता भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में राज्य एवं केंद्र दोनों सरकार किसान- मजदूर हितैषी नहीं होकर वे कारपोरेट हितैषी है । अन्नदाता को खाद-बीज, बिजली-पानी से लेकर कृषियंत्र के लिए जूझना पड़ता है वहीं मजदूर की दयनीय स्थिति है बच्चे की शिक्षा- दीक्षा, जीवन-यापन के लिए उन्हें दूसरे राज्यों में काम की खोज में जाने को मजबूर होना पड़ता है । उन्होंने कहा कि एक मालगुजारी रसीद एवं दाखिल- खारिज तक बिना पैसा दिये नहीं किया जाता है विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है । इसके खिलाफ संघर्ष की जरूरत है लेकिन अन्य दलों के नेता अपने निजी हित को आगे रखकर राजनीति करते हैं जबकी भाकपा माले हासिये की ताकत को गोलबंद कर उनके हक- अधिकार के लिए अनवरत संघर्षरत हैं । इस क्षेत्र में माले ने कई लड़ाईयॉ जीता है. हमें संगठन को और मजबूत कर अधूरी लड़ाई को जीतने की ओर अग्रसर होना है. इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों को माल, किसान महासभा, खेग्रामस आदि जन संगठनों से जुड़ने की अपील की ।सम्मेलन से 11 सदस्यीये लोकल कमिटी का चुनाव संपन्न हुआ राजदेव प्रसाद सिंह सचिव चुने गये । ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, शंकर सिंह, मलितर राम, जयनारायण सहनी, ललन दास, मोतीलाल सिंह, अनील सिंह सदस्य चुने गये । सम्मेलन को बतौर अतिथि माले जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा, प्रखण्ड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता, मनोज कुमार सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!