आमिर साद बिना छुट्टी के 365 दिन करते है जांच
हमेशा कोविड मरीज का सैंपल लेना और उसे जांच के लिए पटना एम्स लैब को सुपुर्द करना इन लोगो की जिम्मदारी हैं
कोविड के तीसरी लहर में भी ये पॉजिटिव नही हुए है अभी तक और लगातार बिना छुट्टी के 365 दिन अपना कार्य कर रहे है
इनलोगो को इस कार्य के लिए कोई सम्मान भी नही मिला है जबकि पूरे जिले में कोविड जांच का सैंपल लेने का कार्य इन्ही लैब टेक्नीशियन के जिम्मे है
ठंड गर्मी बरसात कोई भी हालत हो ये लोग हमेशा अपने कार्यों में लगे रहते है
इनलोगो को आशा है की सरकार इन लोगो पे ध्यान देगी और सीएस इनलोग को सम्मानित करेंगे ।
Bhut Bhut Shukriya
जवाब देंहटाएं