Breaking News

आमिर साद बिना छुट्टी के 365 दिन करते है जांच

 





ब्युरो रिपोर्ट समस्तीपुर
/ सदर अस्पताल समस्तीपुर में कोरोणा जांच करने वाले लैब टेक्नीशियन मो०  आमिर शाद ने बताया कि कोविड लैब टेक्नीशियन बिना किसी छुट्टी के 365 दिन अपने कार्यों का निर्वहन करते है उन्हे किसी भी पर्व या कोई अवकाश नही मिलता है

हमेशा कोविड मरीज का सैंपल लेना और उसे जांच के लिए पटना एम्स लैब को सुपुर्द करना इन लोगो की जिम्मदारी हैं

कोविड के तीसरी लहर में भी ये पॉजिटिव नही हुए है अभी तक और लगातार बिना छुट्टी के 365 दिन अपना कार्य कर रहे है 

इनलोगो को इस कार्य के लिए कोई सम्मान भी नही मिला है जबकि पूरे जिले में कोविड जांच का सैंपल लेने का कार्य इन्ही लैब टेक्नीशियन के जिम्मे है 

ठंड गर्मी बरसात कोई भी हालत हो ये लोग हमेशा अपने कार्यों में लगे रहते है 

इनलोगो को आशा है की सरकार इन लोगो पे ध्यान देगी और सीएस इनलोग को सम्मानित करेंगे ।

1 टिप्पणी:

Type you comments here!