Breaking News

पुलिस ने किया जंगल एवं बाजार में कांबिंग


नौगढ़ चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट

 जनपद के नौगढ तहसील के अंतर्गत पुलिस ने किया जंगल एवं बाजार में काबिंग पुलिस क्षेत्राधिकारी शेषमणि पाठक नौगढ़ के नेतृत्व में नौगढ़ मय हमराह , थानाध्यक्ष चकरघट्टा मय हमराह व चौकी प्रभारी चन्द्रप्रभा ,चौकी प्रभारी अमदहा , चौकी प्रभारी हरियाबांध , चौकी प्रभारी औरवाटाड़ के मय पीएसी फोर्स व सीआरपीएफ फोर्स मय पर्याप्त पुलिस बल के साथ आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्दे नज़र रखते हुए नौगढ़ , देवखत , अमृतपुर , मझगाई , मझगावा व तिवारीपुर में एरियाडोमिनेश किया गया तथा नक्सल गतिविधियों व आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टगत ग्राम लौवारी कला , लौवारी खुर्द , चन्द्रप्रभा , लेडहा के जंगलो में सघन काम्बिंग की गयी व जंगलो में आने जाने वालो से वार्ता की गयी और पूछा गया कि सग्दिध व्यक्ति मिलते हैं या नहीं काम्बिंग मे चौकी औरवाटाड़ में पडने वाले मतदान केन्द्रो का भौतिक निरीकण किया गया ।अवलोकन किया गया की मतदान के दौरान किसी प्रकार कीं परेशानी तो नहीं

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!