Breaking News

नौगढ पुलिस ने चलाया शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान


नौगढ़ चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट

नौगढ थाना क्षेत्र में पैदल गस्त करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी शेषमणि पाठक व थाना प्रभारी राजेश सरोज मय फ़ोर्स के साथ नौगढ बाजार का गस्त के दौरान लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए सलाह दी गई और दो गज़ की दूरी बनाए रखने व साबुन से हाथ धोना सेनिटाइजर का प्रयोग करने को कहा गया गस्त के दौरान बीयर अंग्रेजी देशी शराब के दुकानों की चेकिंग किया गया।

शान्ति कायम रखने के लिए अपील किया गया और सलाह देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी शेषमणि पाठक ने बताया की की 2022 का विधान सभा का चुनाव सर पर है लालच में ना पङे समय आने पर मतदान करें अगर कोई वोट के लिए लालच देता है तों इसकी सूचना संबंधित चौकी अथवा थाना को दे तत्काल सूचना मिलने पर कारवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!