Breaking News

छेड़खानी के साथ मारपीट एवं जातिसूचक गाली देने का मामला दर्ज


नौगढ़ चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट

नौगढ।जनपद सोनभद्र के एक गांव निवासिनी किशोरी के साथ चकरघट्टा थाना क्षेत्र के सुखदेवपुर गांव के समीप एक युवक द्रारा छेड़ख़ानी मारपीट व जातिसूचक गालियां देने का मामला प्रकाश में आया है।

इस बारे में बताया जाता है कि जनपद सोनभद्र कुछ के रायपुर थानान्तर्गत एक गांव निवासिनी किशोरी प्रति कार्य दिवस मे जनपद चन्दौली के चकरघट्टा थाना क्षेत्र मे सुखदेवपुर गांव स्थित प्राइवेट शिक्षण संस्थान में बच्चों को शिक्षा देने का कार्य करती थी।

शनिवार को स्कूल से पढा कर सायंकाल अपने घर को जा रही किशोरी को सूनसान स्थान पर अकेले देखकर सुखदेवपुर गांव निवासी शंकर यादव पुत्र मोलन यादव ने उसके साथ काफी बत्तमीजी करते हुए छेड़खानी करने लगा।जिसका विरोध किए जाने पर किसी को मारपीट कर जातिसूचक गालियां देते हुए धमकी भी दिया कि मामला उजागर करने पर जान माल की क्षति पहुंचा दूंगा।

पुत्री की ब्यथा जान काफी डरी सहमी हुयी उसकी माता कांती देबी ने चकरघट्टा थाने में तहरीर देकर के पीड़िता को न्याय दिलाने व जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अलख नारायण ने बताया की तहरीर के आधार कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!