हापुड़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया जनसभा को संबोधित
यूपी हापुड़ से विशू अग्रवाल की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा रालोद के गठबंधन को निशाना बनाते हुए जनता से उनके द्वारा पिछली सरकार में गुंडाराज, अवैध अतिक्रमण, भूमाफिया एवं खनन के काले कारनामों को जनता के साथ साझा किया। वहीं उन्होंने भाजपा की सरकार एवं उनके अपने 5 वर्षों में किए गए कार्य का गुणगान भी किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश से गुंडाराज समाप्त कर पिछली सरकारों में होने वाले दंगों व आगजनी करने वालों पर कार्रवाई कर गुंडों व बदमाशों की कमर तोड़ दी है। अब प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं। व्यापारी वर्ग भी अब चैन से व्यापार कर रहा है। षडयंत्रकारीयों व सरकारी जमीन कब्जाने वाले भूमाफियाओं पर कार्रवाई कर उन्हें जेल में डाल दिया गया है। मेरठ में कई दशकों से चल रहे अवैध वाहन कटान के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर उन्हें पूर्णतया बंद करा दिया गया है। वहीं कबाड़ी पर सख्त कानूनी कार्रवाई कर उन के धंधों को बंद कराकर उनकी संपत्ति कुर्क कर कर अपराधियों की कमर तोड़ दी गई है। हिंदुओं की आस्था के प्रतीक रामलला में छह दशकों के पश्चात राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। कैराना जैसे जगहों से पलायन करने को मजबूर आमजन को सुरक्षा मुहैया कराकर प्रताड़ित करने वालों पर कार्रवाई कर उनको जेल का रास्ता दिखा दिया गया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अबकी बार जनता का प्यार और सहयोग से हमारी सरकार बनने पर अपराध एवं अपराधियों को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के प्रत्याशी धर्मेश तोमर के पक्ष में 10 फरवरी को मताधिकार करने का आग्रह भी किया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!