कड़कड़ाती शीत लहर से एक वृद्ध की मौत, दाह संस्कार के लिए सोंपी गई राशी
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
नव वर्ष 2022 के आगमन के साथ ही सोनो प्रखंड छेत्रों में कड़कड़ाती शीत लहर के प्रकोप के कारण लखन कियारी पंचायत अंतर्गत तैजन टोला गांव निवासी स्व: जीबु मंडल का पुत्र जगरनाथ मंडल की मौत हो गई है । मौत की सुचना पाकर अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे लखन कियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय ने परिजनों को धैर्य रखने की शांत्वना देते हुए कहा कि में आपलोगों के हर सुख और दुख में हमेशा शामिल हुं । उन्होंने कहा कि मृतक जगरनाथ मंडल भले इंसान थे । उन्होंने शव की दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना की नगद राशि मृतक के परिजनों को सौंपा । मौके पर मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय के साथ वार्ड सदस्य सुरेंद्र मंडल , समाज सेवी प्रदीप पांडेय , अजीत पांडेय , राजेश पाण्डेय तथा संजय सिंह , विवेकानंद सिंह , सुदामा मंडल , जुगल मंडल , रामचंद्र मंडल , धनेश्वर मंडल , लटरु मंडल तथा गोपाल मंडल आदि उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!