अचानक आई हवा के झोंके के साथ बारिश और ओले से रवि फसल हुई नुकसान
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पिछले दो दिनों पुर्व से आकाश में छाये रहे घने बादलों के बीच बुधवार की देर शाम सोनो प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अचानक आई हल्की तुफान एवं झमाझम पानी के साथ जमकर ओलों की बरसात शुरू हो गई । जिससे एक ओर जहां सड़कों पर ओलों की ढेर जमा हो गई , वहीं गेहूं , चना , आलु , अरहर , सरसों एवं मसुर आदि विभिन्न प्रकार के रवि फसलों को काफी नुकसान हुआ । बताया जाता है कि आज हुई ओलों की बरसात ने पिछले 20 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया हे । झमाझम पानी के साथ आई बड़े बड़े ओलों की बरसात से मिट्टी से बने मकान के ऊपर लगा क्ई घरों के खपड़े चकनाचूर हो गये । वहीं सर्वाधिक हुए ओलों की बरसात ने महेश्वरी गांव के किसानों की कमर तोड़ दी है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!