शीत लहर से सोनो में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई पांच
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो प्रखंड छेत्रों में शीत लहर का प्रकोप इस तरह जारी है कि प्रत्येक दिन एक से दो व्यो वृद्ध महिला और पुरुषों की मौत होना प्रारम्भ हो गई है । सोनो प्रखंड के लाली लैवाड़ पंचायत अंतर्गत ग्राम लाली लैवाड़ निवासी भुना यादव की 45 वर्षिय पत्नी धनेश्वरी देवी की मौत मंगलवार की सुबह ठंड लगने से हो गई है ।
लाली लैवाड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोहित यादव ने अपने समर्थकों के साथ फौरन मृतक के घर पहुंचे और मृतक के परिजनों को धैर्य रखने की शांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी आपके साथ हें । उन्होंने शव की दाह संस्कार के लिए मृतक के आश्रितों को कबीर अंत्येष्टि योजना की नगद राशि सोंप दिये ।
इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि श्री यादव के साथ समाज सेवी टुनटुन यादव , सोखी यादव , राजकुमार यादव , चंद्रदेव यादव , कार्तिक यादव एवं बनारसी यादव आदि लोग मौजूद थे । ज्ञात हो कि मंगलवार की सुबह ही लखन कियारी पंचायत के हडवा पहाड़ी गांव निवासी राजदेव दास की मौत ठंड लगने से हो गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!