गणतंत्र दिवस के मौके पर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में एक की मौत, एक गंभीर
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ मौके पर चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत थम्हन गांव में बुधवार की देर शाम दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में थम्हन गांव निवासी उमेश यादव की मौत हो गई है वहीं गंभीर रूप से घायल इसी गांव के हीरो यादव को इलाज के लिए जमुई ले जाया गया है । बताया जाता है कि आपसी विवाद को लेकर थम्हन गांव निवासी अपने गोतिया स्वमन यादव , पंचदेव यादव , संजय यादव , मथुरा यादव , जोधा यादव , रेवा यादव , पगला यादव तथा नरेश यादव के साथ आपसी विवाद को लेकर तुतु में में के साथ जमकर मारपीट हुई , जिसमें थम्हन गांव निवासी उमेश यादव एवं हीरो यादव गंभीर रूप से घायल हो गए । स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए जमुई ले जाया गया , लेकिन बीच रास्ते में ही उमेश यादव ने दम तोड दिया और भगवान का प्यारे हो गये । वहीं गंभीर रूप से घायल हीरो यादव को जमुई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!