शीतलहर का प्रकोप जारी, ठंड से कांप रहे लोग, अलाव जलाने की मांग
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पिछले दो दिनों पुर्व से सोनो प्रखंड छेत्रों में लगातार जारी भीषण शीतलहर के कारण लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है । मंगलवार की सुबह झाझा से चकाई जा रहे एक व्यक्ति को सवारी ढोने वाली एक छोटी वाहनों द्वारा बाबा झुमराज मोड़ बटिया में लाकर छोड़ दिया और भाग निकला ।
इसके बाद वह व्यक्ति ठंड से ठिठुरते हुए बुरी तरह कांपने लगा । जिसे ठंड से कांपते देख स्थानीय लोगों ने घास पत्तल एकत्रित कर अलाव जलाया तब जाकर उस व्यक्ति को थोड़ा राहत मिली । स्थानीय लोगों की सुझबुझ से हादसे का शिकार होने से एक व्यक्ति बाल बाल बच गया । ज्ञात हो कि पिछले पांच दिनों पुर्व सोनो प्रखंड छेत्रों में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण हाड़ कंपाने वाली शीतलहर का प्रकोप शुभारंभ हो गई है । लेकिन भारी शीतलहर के बावजूद भी प्रशासन की ओर से सोनो प्रखंड छेत्रों में अब तक अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है और ना ही गर्म वस्त्र वितरण करने की ।
लिहाजा चकाई के पुर्व विधायक सावित्री देवी , झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य श्री ओंकार नाथ बरनवाल , बिड़ी मजदूर संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनदयाल बरनवाल , समाज सेवी बिनोद बरनवाल , स्थानीय मुखिया भीम रजक , पैरा मटिहाना पंचायत के मुखिया श्रीमती रम्भा कुमारी कुशवाहा, लखन कियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय , गंदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील रविदास , लाली लैवाड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोहित यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने सोनो प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले सोनो चोक , डुमरी चोक , खपरिया चोक सहित औरैया , बेलाटांड़ , काली पहाड़ी तथा बटिया बाजार एवं बाबा झुमराज मोड़ बटिया में सुबह शाम दोनों टाइम अविलंब अलाव जलाने की मांग जिला प्रशासन से की है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!