वार्ड सचिव संघ की बैठक आयोजित , विडियो को सोंपा ज्ञापन, पटना में विशाल प्रदर्शन करने का आह्वान
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पंचायत वार्ड सचिव संघ जमुई के द्वारा सोमवार को अपनी मांगों को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुई को एक ज्ञापन सौंपा गया है । ज्ञापन में निवेदित करते हुए कहा गया है कि हम सभी वार्ड सचिवों के द्वारा wimc के कार्यों को सफलता पूर्वक किया गया है । जिसमे वित्तिय एवं रखरखाव संबंधित सभी कार्यों का निर्वाहन सम्मिलित हैं । आगे लिखा गया है कि हम लोगों ने वार्ड की विकास के लिए पिछले चार सालों से महत्वपूर्ण योगदान दिया है । जिस कारण इन सभी कार्यों को देखते हुए एवं हमारी अनुभवों के आधार पर सभी वार्ड सचिवों को रखा जाय तथा वार्ड सचिवों के पुनर्गठन संबंधित लेटर को निरस्त किया जाय । इधर धरना पर बैठे वार्ड सचिवों ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के आदेश पर नये सिरे से वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति गठन करने का आदेश पारित की गई है , जिसके विरोध में बिहार राज्य के सभी 114692 वार्ड सचिवों के द्वारा राज्य के प्रत्येक प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन समर्पित की गई है । प्रेस विज्ञप्ति में आगे लिखा गया है कि आगामी सात जनवरी 2022 तक हम सभी वार्ड सचिवों पर सरकार विचार नहीं करती है तो वार्ड सचिव संघ के द्वारा दस जनवरी 2022 को पटना में विशाल प्रदर्शन किया जायेगा । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पटना से आये वार्ड सचिव संघ के प्रदेश प्रवक्ता टिंकू सिंह , कार्यकारी जिलाध्यक्ष परशुराम तॉती , प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार के अलावा अजहर अंशारी , धर्मराज कुमार , राजेश यादव , सुभाष यादव , चंदन दुबै , पम्मी कुमारी , सावित्री देवी , रजनी देवी सहित दर्जनों वार्ड सचिव मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!